मुंबईत महिला पत्रकाराशी छेडछाड

0
1010

 .मुंबई पुलिस की बेशर्मी की ऐसी दास्ताँ सामने आई है की जो भी सुनेगा उसके होश उड़ जाएंगे .. बीती रात मुंबई के माहिम इलाके में एक न्यूज चैनल की महिला पत्रकार की कार का पीछा कर स्कूटी पर सवार दो युवको ने उसके साथ छेड़खानी की .. हालाकि पत्रकार की शिकायत के बाद तुरंत दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उसके बाद जो हुआ वो बेहद चौकाने वाला था आरोपी के परिवार वाले और रिश्तेदार पुलिस थाणे में सैकडो की तादाद में जमा हो गए और उन्होंने पहले तो घटना की कवरेज के लिए गए कई पत्रकारों की पुलिस थाणे में जमकर पिटाई कर दि और पुलिस बस तमाशबीन बन देखती रही यही नहीं पिटाई के बाद आरोपी के घरवालो ने अपने घर की महिलाओं को आगे करके उनके जरिए पत्रकारों पर ही छेड़खानी की शिकायत दर्ज करा  दी.. नतीजा ये रहा की ६ न्यूज चैनल के पत्रकारों को पुलिस ५ घंटे तक थाणे में बैठाए राखी बंधक बनाकर ..मामला यहाँ तक पहुच गया था की खुद पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को रात तीन बजे के बाद मामले में दखल देना पड़ा और उन्होंने अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स के साथ २ आईपी एस अधिकारी वहा भेजा जिसके बाद भीड़ काबू मे आई.. लेकिन पिटाई करने वाले आरोपी फरार हो गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here