लाइव्ह हल्ला

0
1537

महिला पत्रकार एक न्यूज चैनल पर लाइव थी। एंकर के सवालों के जवाब दे रही थीं। तभी पीछे से एक महिला आई। उसकी पीठ थपथपाई और बाल खींचकर पिटाई कर दी। यह वारदात अमेरिका के पेंसिलवानिया स्थित फिलाडेल्फिया के सिटी हॉल के बाहर की है।

लाल जैकेट पहने आयरिस डेलगाडो नाम की महिला रिपोर्टर टेलेमुंडो62 न्यूज चैनल पर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी। एंकर ने महिला रिपोर्टर से फिजी ड्रिंक (गैस मिश्रित पेय) पर लगने वाले टैक्स को लेकर सवाल किया था। रिपोर्टर जवाब देकर वाइंड अप करने वाली ही थी कि हरी टीशर्ट पहने हुए एक महिला पीछे आई और उसकी पीठ थपथपाकर ‘एक्सक्यूज मी’ बोली। उसके बाद उसने रिपोर्टर पर हमला कर दिया।

अपनी रिपोर्टर को पिटता देख एंकर के मुंह से ‘आइ डिओस मियो’ (ओ माय गॉड) चीख निकल गई। हमला क्यों और किसने किया, फिलहाल पता नहीं चला है। लेकिन इसी सिलसिले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। रिपोर्टर आयरिस वारदात के बाद से छुट्टी पर हैं। आयरिस को ज्यादा चोट नहीं आई है लेकिन इस घटना से पूरा आफिस स्तब्ध है।

संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://www.youtube.com/watch?v=FZun2LsqTeA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here