पंतप्रधानांना प्रश्‍न विचारणे महागात पडले

    0
    686
    मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक से सवाल पूछने की कोशिश पर एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार और कैमरामैन को कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया गया.
    ऑस्ट्रेलियाई चैनल एबीसी के पत्रकार लिंटन बेसर और लुई इरोग्लम ने शनिवार को प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक से भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों पर सवाल पूछना चाहा था. रज़ाक ने इन आरोपों से इनकार किया था.
    पुलिस ने उन्हें पहले हिरासत में लिया और बाद में बिना आरोप लगाए रिहा कर दिया. हालांकि वो देश छोड़कर नहीं जा सकते.
    ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री जूली बिशप ने इस घटना को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here