यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतक सोशल मीडिया पत्रकार जगेंद्र के परिवार को 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के दो बच्चों को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन भी दिया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर मृतक जगेंद्र के पिता और बेटे से मुलाकात कर यह घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया। गौरतलब है कि मृतक जगेंद्र मामले की जांच बरेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को सौंपी गई है।
वहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मृतक पत्रकार जगेंद्र के पिता ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के न्याय के आश्वासन के बाद परिवार ने मंगलवार से अनिश्चितकालिन हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने जगेंद्र के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।