राजस्थान से “पत्रकार जागरण यात्रा निकलेगी- PMJA

0
802

 सुरक्षित पत्रकार == सुरक्षित लोकतंत्र
सुरक्षित पत्रकार = सुरक्षित पत्रकार परिवार
सुरक्षित पत्रकार परिवार = जागरूक समाज
जागरूक समाज = जागरूक लोकतंत्र
जागरूक लोकतंत्र =जागरूक देश
जागरूक देश = जागरूक कार्यपालिका
जागरूक कार्यपालिका =सुरक्षित पत्रकारिता
पत्रकारिता और पत्रकार सुरक्षित रहें तथा पत्रकारों को जागरूक करने और उनको अपनी ताकत की पहचान हो इसके लिए PMJA पत्रकार जागरण यात्रा का आयोजन कर रहा है। पहले राजस्थान के समस्त जिलों की जिला स्तर पर पत्रकार जागरण यात्राओं का आयोजन होगा और फिर राज्य और बाद में राष्ट्रीय स्तर पर इस यात्रा का समापन दिल्ली जाकर करने की योजना है । इसी तरह की यात्राओं का आयोजन समस्त प्रदेशों में होगा। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लोकसभा और विधानसभाओं से बनवाना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
पत्रकारों और उनके परिवारों की सुरक्षा मजबूत हो , इसके लिए प्रिंटं मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन(PMJA) राजस्थान के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी महिला एवं पुरुष पत्रकारों से सहयोग का आह्वान करता है।प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों का राष्ट्रीय स्तर का संगठन है, जो पत्रकारों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के लिय संघर्षरत है।संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी परवेज़ भारतीय से इस यात्रा के सम्बन्ध मे चर्चा हो गई है। ?ओमप्रकाश शर्मा प्रदेशाध्यक्ष (राजस्थान)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here