पाकिस्तानी प्रिंट मीडिया में कोहराम

0
832

रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं. नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया में ट्रंप छाए हुए हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति पाकिस्तानी मीडिया की भी है. पर वहां का माहौल बाकी जगहों से बिलकुल अलग है. पूरे पाकिस्तान में ट्रंप की विक्ट्री को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है. पाकिस्तानी मीडिया ट्रंप के जीतने की वजह से काफी टेंशन में है. क्योंकि जब से अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव शुरू हुआ था तब से ही डोनाल्ड ट्रंप भारत की वाहवाही कर रहे थे. वहीं पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

पाकिस्तानी प्रिंट मीडिया में कोहराम

पहले हम बात करते हैं पाकिस्तान के मेन स्ट्रीम प्रिंट मीडिया की. जिसमें डॉन, द न्यूज, डेली जंग, एक्सप्रेस ट्रिब्यून आते हैं. आज सुबह से ही ट्रंप लीड कर रहे थे. सबको लगभग पता चल गया था कि ट्रंप ही जीतेंगे. इन सभी न्यूज पेपर की वेबसाइट पर लगातार ऐसी न्यूज और कॉलम पब्लिश हो रहे थे, जिसमें ये लिखा जा रहा था कि ट्रंप की विक्ट्री दुनिया को थर्ड वर्ल्ड वॉर की ओर ले जाएगी. कुछ ने तो यहां तक लिखा कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका का वही हाल होगा जो 1990-91 में रूस के साथ हुआ था. मतलब की अमेरिका का भी विघटन हो जाएगा. किसी ने ट्रंप के आने से US में मंदी की बात कही है. किसी ने ये कॉलम लिखा है कि ट्रंप बलूचिस्तान के मुद्दे पर हिंदुस्तान के साथ मिलकर पाकिस्तान पर हमला कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here