पोलिसांनी पत्रकारांना बदडले.

0
1060

कुरूक्षेत्र येथे काल पोलिसांनी पत्रकारांवर अमानुष काठ्या चालविल्या.एका त्यात हिंदुस्थान टाइम्सचे विशाल जोशी यांना जबर मार बसला आहे.काही लोक गुरूव्दारात घुसत असताना त्याचे चित्रिकरण करणाऱ्या पत्रकारांवर पोलिसांनी काठ्या चालविल्या.

कुरुक्षेत्र। बुधवार को पुलि‍स ने पत्रकारों को बर्बरता की हद तक दौड़ा-दैाड़ा कर पीटा। हरि‍याणा सि‍क्‍ख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी कई दि‍नों से यहां के गुरुद्वारा छठी पातशाही पर कब्‍जा लेने के लि‍ए धरना दे रही थी। बुधवार को कमेटी के लोग बैरीकेड तोड़ कर गुरुद्वारे के भीतर घुसने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलि‍स ने लोगों पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया।

जब पत्रकार पुलि‍स की बर्बरता को कैमरे में कैद करने लगे तो पुलि‍स ने सबको छोड़ कर पत्रकारों को नि‍शाना बनाना शुरू कर दिया। फिर तो पुलिस ने पत्रकारों को चुन-चुन कर मारा। करीब 20 पत्रकारों को लाठियों से बुरी तरह पीटा गया जिनमें छह गम्भीर रूप से घायल हो गए। हि‍दुस्‍तान टाइम्‍स के वि‍शाल जोशी का सर पुलिस की लाठी के प्रहार से फट गया। विशाल की हालत बहुत नाजुक है। डाक्‍टर वि‍शाल को बचाने में लगे हैं।अन्‍य घायलों में भास्‍कर के भारत भूषण, टि्ब्‍यून के रवि‍, ज़ी न्‍यूज़ के जगतार, पीटीसी के पुनीत सहित कुछ अन्‍य स्‍ट्रिंगर भी शामि‍ल हैं। भास्‍कर के भारत भूषण को तो फायर ब्रि‍गेड की गाड़ी पर चढ़ कर नि‍शाना बनाया गया। पुलि‍स वाले ये कहते हुए सुने गए कि आज तो पत्रकारों पर हाथ साफ कर ही लि‍या जाए।

हरि‍याणा सरकार ने साबि‍त कर दि‍या है कि वो मौके दर मौके पुलि‍स के माध्‍यम से पत्रकारों पर अपनी खुन्नस निकाल ही लेती है। कुरुक्षेत्र प्रेस क्‍लब के वरि‍ष्‍ठ पत्रकार रामपाल शर्मा ने कहा है कि पत्रकारों पर इस प्रकार हमला कर हरि‍याणा सरकार ने बेशर्मी की सारी हदे पार कर दी हैं। पत्रकार यूनि‍यन के वरि‍ष्‍ठ नेता पवन आसरी ने भी घटना की निंदा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here